Anant-Radhika Pre-Wedding: अंनत ने सलमान को गोद में उठाया, सुहाना के साथ भी थिरके, जानिये ये खास बातें

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की चारों ओर चर्चाएं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2024, 12:11 PM IST
google-preferred

मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का रविवार को आखिरी दिन था। यह समारोह देश और दुनिया की सुर्खियों में बना हुआ है। तीसरे दिन हस्ताक्षर सेरेमनी के बाद महाआरती हुई और फिर खुले आसमान के नीचे डिनर का आयोजन किया गया।

डिनर के बाद उदित नारायण, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, लकी अली और मोहित चौहान समेत कई सिंगर्स ने म्यूजिकल परफॉर्मेंस दी। इसके बाद आफ्टर पार्टी शुरू हुई जो देर रात तक चली। इस आफ्टर पार्टी में इंटरनेशनल सिंगर एकॉन और सुखबीर ने साथ में परफॉर्म किया।

सोमवार को दिन भर सोशल मीडिया पर इस आफ्टर पार्टी के कई वीडियोज वायरल रहे। इन वीडियोज में कहीं शाहरुख खान स्टेज पर बेटी सुहाना और वाइफ गौरी के साथ छम्मक छल्लो गाने पर परफॉर्म करते नजर आए, तो कहीं सलमान खान, सिंगर एकॉन के साथ ड्रम बजाते दिखे।

सिंगर एकॉन ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस पार्टी से कुछ वीडियो शेयर किए हैं।

No related posts found.