रेलगाड़ियों में चोरी करने वाले अभियुक्त को दबोचा

फरेन्दा (आनंदनगर) जीआरपी ने ट्रेनों व प्लेटफॉर्मों से चोरी करने वाले एक शातिर चोर को नौगढ़ स्टेशन से गिरफ्तार किया है। यह शातिर अभियुक्त स्टेशनों पर यात्रियों के सामानों को चोरी करता था।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2020, 12:02 PM IST
google-preferred

महराजगंज: फरेन्दा आनंदनगर जीआरपी ने ट्रेनों व प्लेटफॉर्मों से चोरी करने वाले एक शातिर चोर को नौगढ़ स्टेशन से गिरफ्तार किया है, यह शातिर अभियुक्त स्टेशनों पर यात्रियों के सामानों को चोरी करता था।

शातिर अभियुक्त धीरज शर्मा पुत्र अमरीका शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी मुडिला, थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर का है, अभियुक्त के पास से एक MI फोन बरामद हुआ है, बढ़नी से गोण्डा व आनंदनगर रूट पर चलने वाले ट्रेनों व प्लेटफॉर्मों पर चोरी करता था। मु०अ०सं० 10/2019 धारा 379/411के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।