ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष बने, जानिये कौन बना अध्यक्ष

डीएन ब्यूरो

रूस के आर्केडी ड्वोर्कोविच रविवार को शतरंज ओलंपियाड के दौरान ममल्लपुरम में हुए चुनावों में ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष चुने गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आनंद बने फिडे उपाध्यक्ष (फाइल फोटो )
आनंद बने फिडे उपाध्यक्ष (फाइल फोटो )


चेन्नई: रूस के आर्केडी ड्वोर्कोविच रविवार को शतरंज ओलंपियाड के दौरान ममल्लपुरम में हुए चुनावों में पुनः अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के अध्यक्ष चुने गये, जबकि भारत के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़ें: एनआईए ने आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य को दिल्ली से किया गिरफ्तार, कर रहा था ये

फिडे ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, "आर्केडी ड्वोर्कोविच को 16 के मुकाबले 157 मतों के साथ अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया। विश्वनाथन आनंद नए फिडे उपाध्यक्ष हैं।" (वार्ता) 










संबंधित समाचार