Jaipur-Ajmer Highway जैसा फिर हुआ हादसा, देखिए कहां LPG टैंकर के पलटने से लीक हुई गैस

जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक एलपीजी टैंकर में हुए धमाके के बाद अब तमिलनाडु के कोयंबटूर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Updated : 3 January 2025, 1:17 PM IST
google-preferred

कोयंबटूर: जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक एलपीजी टैंकर में हुए धमाके के बाद अब तमिलनाडु के कोयंबटूर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। भारत कंपनी का टैंकर कोयंबटूर के उप्पिलीपलायम फ्लाईओवर के पास पलट गया, जिससे गैस का रिसाव होने लगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, टैंकर कोच्चि से कोयंबटूर आ रहा था। इस दुर्घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। गैस रिसाव के कारण ट्रक में सवार लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी का छिड़काव कर स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की है। उम्मीद है कि बड़ी दुर्घटना तभी टलेगी, जब सारी गैस निकल जाएगी या पानी में मिल जाएगी।

स्कूल किये गए बंद

एहतियातन इलाके के स्कूलों को बंद करा दिया गया। जिला कलेक्टर क्रांति कुमार पाडी ने इसकी घोषणा की है और बताया गया कि 500 मीटर के दायरे में सभी स्कूलों को आज के लिए बंद कर दिया गया है। 

मामले की चल रही हैं जांच

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और गैस कंपनी के इंजीनियर हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि, शुक्रवार सुबह हुई इस दुर्घटना की वजह से बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन क्रेन जैसे वाहन भी मौके पर बुलाए गए हैं।

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ था हादसा

बता दें कि पिछले महीने जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक एलपीजी टैंकर में धमाका हुआ था, जिसमें 15 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। एक ट्रंक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद हुए ब्लास्ट में 34 वाहन भी चपेट में आ गए थे।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

Published : 
  • 3 January 2025, 1:17 PM IST

Advertisement
Advertisement