अमृतपाल सिंह ने पंजाब पुलिस के संयम बरतने के दावे पर सवाल उठाया
कट्टर उपदेशक अमृतपाल सिंह ने अजनाला में झड़पों के दौरान पंजाब पुलिस द्वारा दिखाए गए ‘‘संयम’’ को मंगलवार को ‘‘झूठा दुष्प्रचार’’ बताते हुए पूछा कि अगर वह गुरु ग्रंथ साहिब का सम्मान करती है तो उसने उसके समर्थकों के खिलाफ लाठियों का इस्तेमाल क्यों किया और अवरोधक क्यों लगाए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: कट्टर उपदेशक अमृतपाल सिंह ने अजनाला में झड़पों के दौरान पंजाब पुलिस द्वारा दिखाए गए ‘‘संयम’’ को मंगलवार को ‘‘झूठा दुष्प्रचार’’ बताते हुए पूछा कि अगर वह गुरु ग्रंथ साहिब का सम्मान करती है तो उसने उसके समर्थकों के खिलाफ लाठियों का इस्तेमाल क्यों किया और अवरोधक क्यों लगाए।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, तलवारों और बंदूकों से लैस उसके समर्थक पिछले सप्ताह अमृतसर के बाहरी इलाके में अजनाला पुलिस थाने में अवरोधक तोड़कर घुस गए थे। वे पुलिस से अपहरण के एक मामले में आरोपी लवप्रीत सिंह को रिहा करने की मांग कर रहे थे।
पुलिस ने बाद में कहा था कि उसने संयम बरता क्योंकि प्रदर्शनकारी पुलिस थाने में धार्मिक ग्रंथ की प्रति लेकर घुसे थे।
खालिस्तान समर्थक माने जाने वाले अमृतपाल सिंह ने तरन तारन में एक धार्मिक कार्यक्रम में कहा, ‘‘वीडियो देखिए। अगर वे इतना सम्मान करते तो लाठियां इस्तेमाल करने की क्या जरूरत थी? अगर इतना ज्यादा सम्मान करते तो फूलों की बारिश होनी चाहिए थी।’’
यह भी पढ़ें |
कट्टरपंथी अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिये पुलिस का घर-घर छापेमारी अभियान, कुछ संदिग्ध हुए फरार, जानिये पूरा अपडेट
उसने पुलिस के दावे को ‘झूठा दुष्प्रचार’ बताते हुए कहा, ‘‘वहां अवरोधक लगाने तथा हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात करने की क्या जरूरत थी?’’
उसने कहा कि वह अपने साथी को रिहा कराने या जेल में बंद होने के लिए पुलिस थाने गए थे।
अजनाला में झड़प के एक दिन बाद एक स्थानीय अदालत ने पुलिस के आवेदन पर उसके सहायक लवप्रीत की रिहाई के आदेश दिए थे। पूरी तरह अलग रुख अपनाते हुए पुलिस ने कहा था कि उसकी जांच से पता चला कि लवप्रीत उस स्थान पर नहीं था जहां कथित अपहरण हुआ था।
अमृतपाल सिंह ने मंगलवार को पुलिस पर बल प्रयोग का आरोप लगाया। उसने मादक पदार्थ के खिलाफ अपने ‘‘अभियान’’ पर भी बात की।
यह भी पढ़ें |
Amritpal Singh: जानिये भगोड़े अमृतपाल की गिरफ्तारी की पूरी इनसाइड स्टोरी, फरारी की न थी कोई गुंजाइश, पढ़ें पूरा अपडेट
इस बीच, कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भगवंत मान नीत राज्य सरकार से सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भगवंत मान साहब आप अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई कब करेंगे? आप किस बात से डरे हैं? अगर आप उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते तो हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा। हम पंजाब की मुश्किल से हासिल शांति भंग नहीं करने देंगे।’’