

अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में करंट लगने से रविवार सुबह एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
अमेठी: अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में करंट लगने से रविवार सुबह एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, गौरीगंज थाना क्षेत्र के नगरवा कस्बा निवासी अर्जुन (20) रविवार सुबह खेत की तरफ गया था और उसी समय बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गौरीगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक अंगद सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। (भाषा)
No related posts found.