अमेठी: चोरों ने एक रात में बनाया तीन स्कूलो को निशाना, हजारों का माल साफ

मोहनगंज थाना क्षेत्र के तीन प्राथमिक विद्यालय में रात चोरों ने अनाज सहित हजारों का माल पार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर शिक्षकों ने पुलिस को सूचना दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2024, 1:02 PM IST
google-preferred

अमोठी:(Amethi) मोहनगंज थाना क्षेत्र (Mohanganj Police Station) के तीन प्राथमिक विद्यालय (primary School) में रात चोरों ने अनाज सहित हजारों का माल पार कर (Theft) दिया। सुबह जानकारी होने पर शिक्षकों ने पुलिस को अवगत कराया।

एक रात में तीन स्कूल में चोरी 

क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे रुद्र मजरे सैंबसी, पूरे नेवल मजरे चेतरा व चेतरा खुर्द मजरे चेतरा का शुक्रवार रात चोर ताला तोड़कर खाद्यान्न सामग्री के साथ अन्य सामान चोरी कर ले गए। 

चोरो ने अनाज को भी नहीं छोड़ा 

प्राथमिक विद्यालय, पूरे रुद्र के प्रभारी प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार भारती ने तहरीर में बताया है कि चोरों ने अनाज चोरी कर ले गए हैं। 

पूरे नेवल प्राथमिक के प्रभारी प्रधानाचार्य पवन यादव ने बताया है कि चोरों ने विद्यालय के अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ करते हुए विद्यालय में रखे बर्तन व अनाज आदि उठा ले गए है।

प्राथमिक विद्यालय, चेतरा खुर्द में प्रभारी प्रधानाध्यापक सिद्धांश श्रीवास्तव ने बताया है कि रसोई घर के अलावा ऑफिस की अलमारी का ताला तोड़कर अनाज और बच्चों के खेलने का सामान उठा ले। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसएचओ राकेश सिंह ने बताया कि सभी मामलों में तहरीर प्राप्त हुई है।