अमेठी: युवती को बेहोशी की हालत में जला हुआ छोड़कर फरार हुआ युवक, गांव के बाहर युवती को पड़ा देख मचा हड़कंप

यूपी के अमेठी में एक युवक युवती को बेहोशी की हालत में जला हुआ गांव के बाहर छोड़कर भाग गया। जिसके बाद गांव में हाहाकार मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 August 2024, 7:41 PM IST
google-preferred

अमेठी: जनपद में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है जहां दो माह पूर्व घर से गायब हुई युवती को कल देर शाम गाँव के बाहर एक युवक छोड़ कर फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार युवती के परिजनों को ग्रामीणों ने सूचना दी मौके पर परिजन जब पहुंचे और युवती को देखा तो युवती जली हुई थी और अपने होश में नही थी। परिजनों ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुँची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए सी एच सी जगदीश पुर भर्ती करवाया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

पूरा मामला भाले सुल्तान स्मारक थाना क्षेत्र के दिछौली गाँव का है जहाँ दो माह पूर्व घर से युवती गायब हो गई थी परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कोई कार्यवाही नही किया था। वहीं कल देर शाम युवती को गाँव के बाहर एक युवक युवती को छोड़ कर फरार हो गया था वहीं ग्रामीणों ने युवती के मिलने की सूचना परिजनों को दी परिजनों ने मौके पर जाकर युवती को देखा तो युवती बेसुध अवस्था मे जली हुई पड़ी थी।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए जगदीश पुर सीएचसी में युवती को भर्ती कराया और युवती का इलाज चल रहा है।

वहीं युवती के भाई ने गाँव के ही रहने वाले युवक सूरज और उसकी माँ के ऊपर आरोप लगाया है कि सूरज और उसकी माँ ने मेरी बहन को मेरे घर से लेकर गयी थी और उसको कहीं बाहर भेज दिया था और कल मेरी बहन को गाँव के बाहर छोड़ कर चली गयी मेरी बहन ने बताया कि सूरज और उसकी माँ ने जलाया है।

पुलिस से हमने शिकायत की है पुलिस ने कहा है कि पहले अपनी बहन का इलाज कराए उसके बाद बयान के बाद कार्यवाही की जाएगी।

वहीं भाले सुलतान शहीद स्मारक थाने में तैनात इंस्पेक्टर ने बताया युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Published : 
  • 3 August 2024, 7:41 PM IST

Related News

No related posts found.