अमेठी: डीएम ने किया औचक निरीक्षण, काम में लापरवाह तीन कर्मचारियों का रोका वेतन

डीएन संवाददाता

जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने जब औचक निरीक्षण तो अधिकारियों व कर्मचारियों के पसीने छूट गए। कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को डीएम ने कड़ी फटकार भी लगाई। पूरी खबर..

डीएम शकुंतला गोतम
डीएम शकुंतला गोतम


अमेठी: जिलाधिकारी शकुंतला गौतम की सक्रियता के चलते अधिकारियों व कर्मचारियों में इन दिनों में हड़कंप मचा हुआ है। राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत शकुंतला गौतम द्वारा गोद लिए गए गांवों में लगातार भ्रमण कर उन्होंने कई कर्मचारियों व अधिकारियों की खामियों को पकड़ा। अति कुपोषित एवं कुपोषित बच्चों को विशेष निगरानी में रखने के दिशा निर्देश भी दिए। डीएम ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर तीन कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश भी दिये। 

यह भी पढ़े: रायबरेली: सदर विधायक अदिति सिंह ने जनता संग किया सीधा संवाद, सुलझाये कई मामले

यह भी पढ़ें | डीएम ने व्यापारियों संग किया ‘पॉलिथीन हटाओ, अमेठी बचाओ’ गोष्ठी का आयोजन

जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों का भी औचक निरीक्षण किया और 5 वर्ष तक के बच्चों के पोषण संबंधी जानकारी ली। आंगनबाडी केंद्र में गंदगी देखकर डीएम ने सख्त तेवर अपनाते हुए कड़ी चेतावनी भी दी।

उन्होंने गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण व आयरन की गोलियां वितरित न करने के आरोप में एएनम मीनाक्षी सिंह, आशा बहू रंजना श्रीवास्तव सहित तीन कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश दे दिया। डीएम की इस कार्रवाई के चलते प्रधान समेत अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।  
 

यह भी पढ़ें | बड़ी ख़बर: युवक से बदसलूकी मामले में अमेठी के डीएम की छुट्टी










संबंधित समाचार