अमेठी: मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे स्कूल के बच्चे, जिम्मेदार नहीं देते ध्यान

यूपी के अमेठी में एक विद्यालय में बच्चों को पानी और शौचालय जैसी सुविधा तक नहीं मिल पा रही है। पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2024, 4:03 PM IST
google-preferred

अमेठी: जहां एक तरफ सरकार लगातार विद्यालयों को मॉडल बनाने मे लगी हुई है। वहीं कुछ इस तरह के भी बदहाल स्कूल भी हैं मौजूद। जो सरकार की मंशा पर पानी फेरते दिखाई पड़ रहे हैं। आपको  बताते चलें कि विकास खण्ड अमेठी के गड़ेरी  कम्पोजिट विद्यालय में बच्चों को पेयजल के साथ शौचालय के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अमेठी के गड़ेरी  कम्पोजिट विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को इस तपती गर्मी मे पानी पीने के लिए स्कूल के 300 मीटर दूर बाहर नल पर जाना पड़ रहा है। वहीं टॉयलेट के लिए बच्चों को खेत में जाना पड़ता है। स्कूल की खिड़कियां और दरवाजे टूटे हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही बच्चों के बैठने की अगर बात की जाए तो आधे बच्चे जमीन पर बैठने को मजबूर हैं ।

इस मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि हमारे बच्चे इतना दूर रोड पर चल कर पानी के लिए जाना पड़ता है। जिससे मन में अनहोनी की आशंका बनी रहती है। वहीं लोगों ने कहा कि इन सभी समस्याओं का निवारण जल्द नहीं किया गया तो हम लोग अपने बच्चों को विद्यालय में भेजना बन्द कर देंगे।

Published :