अमेठी: नहीं थमा नकली शराब बनाने का धंधा, अवैध काम में लिप्त दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

डीएन संवाददाता

अमेठी पुलिस ने अवैध शराब बनाने के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। कच्ची शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को जब्त कर दिया गया है। पूरी खबर..

पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी


अमेठी: पुलिस ने रविवार को जिले के पीपरपुर से अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने पीपरपुर से  21 पेटियों में 947 भरी हुई नकली शराब, 46 सीट रैपर, 800 खाली शीशी, 1000 ढक्कन, 32 खाली पैकिंग गत्ता 3 कैन में अपमिश्रित द्रव्य और 2 किलोग्राम यूरिया बरामद की। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गये, जिसकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें:अमेठी: विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह बोले- जनता को क्षतिग्रस्त सड़कों से शीघ्र मिलेगा छुटकारा

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शराब का भांडाफोड़ किया।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि राजकुमार सिंह व उनका पुत्र सोमेंद्र सिंह उर्फ नागराज अपने घर के पीछे सरिया में कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर गैर प्रांत की शराब मंगा कर उसमें यूरिया खाद मिलाकर नकली शराब बना रहे थे तथा शीशियों पर रैपर चस्पा कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने जरूरी कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर एक अन्य आरोपी सत्येंद्र सिंह पुत्र रामकुमार सिंह फरार होने में सफल रहा। पुलिस विभाग की इस सफलता के बाद अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹5000 इनाम देने की घोषणा की है। 

यह भी पढ़ें | अमेठी में आबकारी विभाग की बड़ी छापामारी, 55 लीटर अवैध शराब बरामद

यह भी पढ़ें:अमेठी: पुलिस ने कई मामलों में वांछित अपराधी को मादक द्रव्य के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस टीम में दीपेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पीपरपुर ,उपनिरीक्षक हरदेव बहादुर सिंह, सिपाही प्रदीप वारी , सिपाही विनय मिश्र , सिपाही राम सिंह वर्मा और सिपाही विपिन सिंह समेत सिपाही अमरदीप प्रजापति शामिल रहे।  










संबंधित समाचार