

अमेठी पुलिस ने एक ऐसे ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है जो रुपए चार गुना करने लालच में कागज का बण्डल थमा देते थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमेठी: जनपद में अनोखे तरीके से ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। थाना मुसाफिरखाना पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने कार्यवाही करते हुए ऐसे दो अपराधी को गिरफ्तार किया हैं जो लोगो का पैसे चार गुना करने का लालच देते थे और बदले में कागज का बण्डल थमा के ठगी करते थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया पिछले कई दिनो से इस तरह की ठगी की शिकायते मिल रही थी, जिसके बाद कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस ने दो अपराधियों गिरफ्तार करते हुए 56000 हजार रुपए और दो मोबइल फोन बरामद किये हैं।