अमेठी पुलिस ने दो वांछित अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा, घटना में प्रयुक्त बोलेरो बरामद

उत्तर प्रदेश की अमेठी पुलिस ने दो वांछित अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इन अपहरणकर्ताओं के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो भी बरामद की है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें दो वांछित अपहरणकर्ताओं से जुड़ी कई बातें…

Updated : 3 January 2019, 5:33 PM IST
google-preferred

अमेठी: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी पियूष कांत राय के कुशल नेतृत्व में थाना पीपरपुर प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने दो वांछित अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा।

यह भी पढ़ें: अमेठी: महिला ने दो बच्चियों को फांसी पर लटकाकर उतारा मौत के घाट..खुद कूदी कुएं में..

जानें क्या है पूरा मामला

31 दिसंबर 2018 को अभियुक्त संतोष यादव व विनय तिवारी, डॉ सुनील कुमार यादव निवासी झाला पुर अहिमाने कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर के अपहरण में शामिल थे। जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामला पंजीकृत किया था।

यह भी पढ़ें: अमेठी: पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट, डीएम ने कोतवाल की जमकर लगाई लताड़

अभियुक्तों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो बरामद की है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर, उपनिरीक्षक विजय कुमार सिंह सहित सिपाही मतलूब अहमद शामिल रहे। 

Published : 
  • 3 January 2019, 5:33 PM IST

Related News

No related posts found.