अमेठी: पुलिस ने पांच हमलावरों को किया गिरफ्तार ,तीन तमंचे, जिंदा कारतूस बरामद

अमेठी में 2 दिन पहले पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल करवाने अस्पताल गए दो युवकों पर एक दर्जन से अधिक दबंगों ने हमला कर दिया था और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए गोली चला दी थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 August 2024, 9:31 AM IST
google-preferred

अमेठी: (Amethi) दो दिन पहले पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल करवाने अस्पताल गए दो युवकों पर एक दर्जन से अधिक दबंगों ने हमला (Attack) कर दिया था और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए गोली (Firing) चला दी थी। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपियों के पास से तीन तमंचा पांच जिंदा कारतूस और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है।घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस के सामने दबंगो ने की मारपीट

दरअसल ये पूरा मामला फुरसतगंज थाना क्षेत्र के ब्राम्हणी गांव से जुड़ा है जहां दो दिन पहले बच्चों के मामूली विवाद में दबंगों ने ओम सिंह और उसके साथी रुद्र प्रताप सिंह की पिटाई कर दी थी। घटना के बाद दोनों युवक पुलिस अभिरक्षा में फुरसतगंज सीएचसी में मेडिकल करवाने गए थे। जहां लाठी डंडों और असलाहो से लैस होकर पहुंचे एक दर्जन से अधिक दबंगों ने पुलिस के सामने युवकों की पिटाई की और गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए गोली चला दी थी। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

घटना के बाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें कई दबंग भागते दिख रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने अभिषेक सिंह की तहरीर पर कई नामजद और अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के सामने हुई वारदात के बाद प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप मच गया और पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया।

मुखबिर की सूचना पर पांच गिरफ्तार 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की घटना में शामिल कुछ अभियुक्त एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार से फुरसतगंज से मऊ रोड की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए कार सवार पांच अभियुक्तों उबेद पुत्र इलियास,अहद पुत्र यूनुस, साहिल पुत्र मुनीर, हितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गौरव पुत्र नरसिंह और मोहम्मद शादाब पुत्र मोहम्मद इलियास को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से तीन तमंचा और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

अभियुक्तों की कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े पांच अभियुक्तों में से चार अभियुक्तों पर फुरसतगंज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस पांचो अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।

Published : 
  • 19 August 2024, 9:31 AM IST

Advertisement
Advertisement