अमेठी: डीएम ने कहा- हेल्थ वेलनेस सेंटर के निर्माण की गुणवत्ता से नही होगा कोई समझौता

डीएन संवाददाता

अमेठी जनपद में जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने जनपद में 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 30 आरोग्य केंद्र खोलने को लेकर कहा गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी होने पर किसी तरह का कोई समझौता नही होगा। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

बैठक में निर्देश देती जिलाधिकारी
बैठक में निर्देश देती जिलाधिकारी


अमेठी: जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम की अध्यक्षता में कार्यदायी संस्था नामित करने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 30 सब सेन्टर पर हेल्थ वेलनेस सेन्टर (आरोग्य केन्द्र) का निर्माण किया जाना है। जिसमें हेल्थ वेलनेश सेन्टर (आरोग्य केन्द्र) के निर्माण हेतु जिलाधिकारी शकुंतला गौतम द्वारा उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 ईकाई-14 को कार्यदायी संस्था नामित करते हुए 26 जनवरी 2019 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। 

यह भी पढ़ें: अमेठी: BJP ने निकाली पद यात्रा, राजा बहादुर मयंकेश्वर शरण सिंह रहे मौजूद

हेल्थ वेलनेस सेन्टर (फाइल फोटो)

उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि हेल्थ वेलनेश सेन्टर के निर्माण में समय तथा कार्य की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। यदि कार्य की गुणवत्ता में कमी पाई गई तो संबंधित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कार्यवाई की जायेगी। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेश मोहन श्रीवास्तव सहित समस्त कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे। 
 










संबंधित समाचार