अमेठी: अपर पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षण.. मिली कई खामियां

अमेठी जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को देर रात तक थानों का वार्षिक औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई कार्यों को लेकर नाराजगी दिखाते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 January 2019, 1:47 PM IST
google-preferred

अमेठी: अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दूबे ने शनिवार शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक थाना अमेठी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। थाना परिसर में गंदगी व घास-फूस फैली देखकर जिसकी साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। थाने के मेस में सफाई कराने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें: अमेठी: विवादित मकान को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष.. दो घायल 

मेस चेक करते अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दूबे

उपनिरीक्षक आवास व बैरक में काफी गंदगी व थाना का कोई भी अभिलेख पूर्ण तथा साफ सुथरा न देखकर थाना की सफाई व अभिलेखों को पूर्ण करने के लिए प्रभारी निरीक्षक को 7 दिवस का समय दिया । निरिक्षण के उपरांत सभी कर्मचारियों के साथ बैठकर भोजन किया गया तथा उनकी समस्याओं को सुना।

यह भी पढ़ें: अमेठी: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हुई नसबंदी.. 18 महिलाओं ने लिया हिस्सा

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय, प्रभारी निरीक्षक अमेठी राजेश कुमार सिंह, निरीक्षक अवधेश मौजूद रहे।