Spy Balloon: अमेरिका ने चीन का ‘जासूरी गुब्बारा’ मार गिराया, भड़क उठा ड्रेगन, यूएस को दे डाली ये धमकी

अमेरिका ने चीन के ‘जासूरी गुब्बारे’ को शूट डाउन कर दिय है। इसके बाद भड़क उठा है और उसने अमेरिका को नसीहत तक डे डाली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 February 2023, 1:04 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में दिख रहे चीन के जासूसी गुब्बारे को अमेरिका ने शनिवार देर रात मार गिराया। अमेरिका ने एक मिसाइल दागकर इस स्पाई बैलून को अटलांटिक महासागर में मार गिराया। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश के बाद इस एक्शन को अंजाम दिया गया। अब जासूसी गुब्बारे का मलबा इकट्ठा किया जा रहा है। जासूसी गुब्बारा मार गिराये जाने पर सख्त विरोध जताते हुए चीन ने अमेरिका को धमकी तक दे डाली है।

अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिका ने चीन के इस जासूसी गुब्बारे को गिराने से पहले अपने तीन एयरपोर्ट को बंद करवा दिया था और इस दौरान एयरस्पेस भी बंद रहा। उसके बाद अमेरिकी सेना के विमान ने अटलांटिक महासागर के ऊपर उस जासूसी गुब्बारे को मार गिराया। समुद्र के ऊपर इस गुब्बारे को गिराया गया है।

जासूसी गुब्बारा मार गिराये जाने पर चीनी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अमेरिका को धमकी तक दे डाली है। चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका को धमकाते हुए कहा, "जाहिर तौर पर जासूसी गुब्बारे पर अमेरिका की प्रतिक्रिया अतिवादी रही और यह अंतरराष्ट्रीय हितों का उल्लंघन था। हम इस मामले में जरूरी प्रतिक्रिया देने का अधिकार भी अपने पास सुनिश्चित रखते हैं। 

चीन ने कहा, "हम इस मामले पर असंतुष्टि जाहिर करते हैं और अमेरिका द्वारा एक मानवरहित नागरिक एयरशिप पर बलपूर्वक कार्रवाई करने का सख्त विरोध करते हैं।"