

अमेरिका ने सीरिया में रासायानिक हथियारों के इस्तेमाल के जवाब में कड़ी कार्रवाई करते हुए सीरियाई सैन्यअड्डों पर मिसाइलें दाग दी हैं।
वाशिंगटन: अमेरिका ने सीरिया में रासायानिक हथियारों के इस्तेमाल के जवाब में कड़ी कार्रवाई करते हुए सीरियाई सैन्यअड्डों पर मिसाइलें दाग दी हैं। अमेरिका ने सीरिया में रासायनिक हमलों के लिए असद सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है।
यह भी पढ़ें: आईएस ने ट्रंप को 'मूर्ख' बताया
ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया, "मैंने आज सीरिया के सैन्यअड्डों पर हमले करने का आदेश दिया, उन्हीं ठिकानों पर जहां से रासायानिक हमले किए गए थे।"
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिकी युद्धपोतों ने 50 से 60 टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें सीरियाई सैन्यअड्डे पर दागीं।
यह भी पढ़ें: ट्रंप, मर्केल के बीच अफगानिस्तान-यूक्रेन मुद्दे पर चर्चा
ट्रंप ने कहा, "यह अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में है कि वह इस तरह के घातक रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को रोके।"
यह पहला मौका है जब अमेरिका ने सीरिया में असद सरकार के खिलाफ सीधी सैन्य कार्रवाई की है। (आईएएनएस)
No related posts found.