अमेरिका एवं पाकिस्तान की पुरानी रक्षा साझेदारी है: ऑस्टिन

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख के तौर पर नियुक्ति के लिए जनरल आसिम मुनीर को बधाई देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच पुरानी रक्षा साझेदारी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (फाइल फोटो)
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (फाइल फोटो)


वाशिंगटन: अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख के तौर पर नियुक्ति के लिए जनरल आसिम मुनीर को बधाई देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच पुरानी रक्षा साझेदारी है।

पेंटागन ने ऑस्टिन और जनरल मुनीर के बीच फोन पर हुई बातचीत की जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख के तौर पर नियुक्ति के लिए जनरल मुनीर को बधाई दी और आपसी हित के विषयों एवं हालिया क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की।

ऑस्टिन ने कहा, ‘‘मुझे पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को बधाई देने का अवसर मिला।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका और पाकिस्तान की पुरानी रक्षा साझेदारी है और मैं जनरल मुनीर के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’










संबंधित समाचार