अंबुजा सीमेंट्स का मुनाफा तीसरी तिमाही में हुआ दोगुना, जानिए कितनी हुई कमाई

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ करीब दोगुना होकर 1,089.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 January 2024, 6:02 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ करीब दोगुना होकर 1,089.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कंपनी ने कहा कि अधिक बिक्री और ईंधन तथा कच्चे माल की लागत घटने से उसका मुनाफा बढ़ा। अंबुजा सीमेंट्स अब अडाणी समूह का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: राममंदिर पर बोलीं राष्ट्रपति, प्राण प्रतिष्ठा के बाद 13 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन 

एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 487.88 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 2.8 प्रतिशत बढ़कर 8,128.80 करोड़ रुपये हो गई। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7,906.74 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें: राज्यसभा में तीन नए सदस्यों ने ली शपथ, जानिए पूरा अपडेट

अंबुजा सीमेंट्स ने एक बयान में कहा कि प्रत्येक वित्तीय मानक पर व्यवसाय ने उल्लेखनीय प्रगति की। एबिटा और परिचालन मार्जिन में तेज सुधार से आय में वृद्धि हुई।

कंपनी का कुल खर्च एक साल पहले के 7,265.75 करोड़ रुपये से 5.24 प्रतिशत गिरकर 6,884.54 करोड़ रुपये रह गया।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल एकीकृत आय 3.72 प्रतिशत बढ़कर 8,322.45 करोड़ रुपये हो गई।

Published : 
  • 31 January 2024, 6:02 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement