

पवित्र रमजान माह के अंतिम शुक्रवार जुमतुलविदा की नमाज नगर और क्षेत्र में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अंबेडकरनगर: जनपद में पवित्र रमजान माह के अंतिम शुक्रवार जुमतुलविदा की नमाज नगर और क्षेत्र में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। नमाज के खुतबे के दौरान अमन व शांति और मुल्क में समृद्धि के लिए दुआएं मांगी गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सराय चौक स्थित वक्फ मस्जिद रौज-ए-हजरत कासिम में मौलाना रहबर रजा सुल्तानी ने जुमतुलविदा की नमाज के दौरान इसराइली कब्जे में मस्जिद अक्सा की आजादी और इसराइली फौज द्वारा फिलिस्तीन के निहित्थे नागरिकों पर हो रहे बर्बरतापूर्ण हमले की कड़ी निन्दा की।
खुतबे के दौरान उन्होंने गरीबों की मदद कर ईद की खुशी में गरीबों को शामिल करने की अपील भी की।
मौलाना रहबर रजा सुल्तानी ने कहा कि फितरे की रकम इस वर्ष 85 रुपए निर्धारित है। वहीं पुरानी ईदगाह के इमाम कारी मोहम्मद तय्यब ने फितरे की रकम प्रति व्यक्ति 60 रुपए अदा करने की गुजारिश की है।
काजी पुरा स्थित आला हजरत मस्जिद में मौलाना हबीबुर्रहमान नूरी, मदीना मस्जिद में कारी गयासुद्दीन और उर्दू बाजार स्थित जामा मस्जिद में मौलाना नजीबुल्लाह की कयादत में जुमतुलविदा की नमाज अदा की गई।
एसडीएम सुभाष सिंह, प्रशिक्षु एसडीएम नीरज गौतम, पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार, तहसीलदार संतोष कुमार, कोतवाल संतोष कुमार सिंह दल बल के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते रहे।
शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन की सक्रियता से जनपद में अलविदा जुमा की नामाज सकुशल, शान्तिपूर्ण व सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुई। इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर जुमा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया। पुलिस ने सुरक्षा की व्यवस्था बनाए रखते हुए सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया और लोगों ने धार्मिक कार्यों को संपन्न करने का संवेदनशीलता से समर्थन दिया।
नमाज सम्पन्न होने के उपरान्त अनावश्यक रुप से भीड़ न लगाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। आमजन से सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक पोस्ट न करने की अपील की गई।