अम्बेडकर जयंती पर निकला जुलूस, जय भीम के लगे नारे

डीएन ब्यूरो

आज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्‍मदिन है। उसी उपलक्ष्‍य पर ग्रामीणों ने जय भीम के नारों के साथ शोभायात्रा निकाली।



महराजगंज: डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज जयंती है। इस दौरान ग्रामीणों के साथ बच्‍चें बूढ़े जवान सबन मिलकर शोभायात्रा निकाली। इस दौरान जय भीम के नारों से गांव का हर रास्‍ता गूंज उठा। 

यह भी पढ़ें: अम्बेडकर जयंती पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'वीर सम्‍मान यात्रा' शुरू कर भरी हुंकार

उनका जन्‍म 14 अप्रैल 1891 को मध्‍य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में हुआ था। हालांकि उनका परिवार मराठी था और मूल रूप से महाराष्‍ट्र के रत्‍नागिरी जिले के आंबडवे गांव से था। उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और मां भीमाबाई थीं। अंबेडकर महार जाति के थे। इस जाति के लोगों को समाज में अछूत माना जाता था और उनके साथ भेदभाव किया जाता था।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्‍यूज की खबर के बाद जागी पुलिस, अंबेडकर मूर्ति तोड़े जाने का मामला

गौरतलब है कि बाबा साहेब के नाम से मशहूर भारत रत्‍न अंबेडकर की जयंती को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। वह समाज में दलित वर्ग को समानता दिलाने के जीवन भर संघर्ष करते रहे। उन्‍होंने दलित समुदाय के लिए एक ऐसी अलग राजनैतिक पहचान की वकालत की थी। 










संबंधित समाचार