INDvAUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में गजब का रोमांच, 109 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, जानिये ये ताजा अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को टीम इंडिया 109 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिर गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में मैच का अपडेट

Updated : 1 March 2023, 1:25 PM IST
google-preferred

इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को टीम इंडिया 109 रनों पर सिमट गई। भारत भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिर चुका है। 

भारत की तरफ से विराट कोहली (22) और शुभमन गिल (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन ने पांच जबकि नाथन लियोन ने तीन विकेट चटकाए।

बुधवार का स्कोर इस प्रकार रहा।

भारत पहली पारी: बल्लेबाजी

रोहित शर्मा स्टं कैरी बो कुहनेमैन- 12

शुभमन गिल का स्मिथ बो कुहनेमैन- 21

चेतेश्वर पुजारा बो लियोन- 01

विराट कोहली पगबाधा बो मर्फी 22

रविंद्र जडेजा का कुहनेमैन बो लियोन 04

श्रेयस अय्यर बो कुहनेमैन 00

श्रीकर भरत पगबाधा बो लियोन 17

अक्षर पटेल नाबाद 12

रविचंद्रन अश्विन का कैरी बो कुहनेमैन 03

उमेश यादव पगबाधा बो कुहनेमैन 17

मोहम्मद सिराज रन आउट 00

अतिरिक्त: 00

कुल:33.2 ओवर में सभी विकेट खोकर: 109 रन

विकेट पतन: 1-27, 2-34, 3-36, 4-44, 5-45, 6-70, 7-82, 8-88, 9-108

गेंदबाजी:

स्टार्क 5-0-21-0

ग्रीन 2-0-14-0

कुहनेमैन 9-2-16-5

लियोन 11.2-2-35-3

मर्फी 6-1-23-1

Published : 
  • 1 March 2023, 1:25 PM IST