

मतगणना की शुरुआत में कांग्रेस यहां से आगे चल रही थी लेकिन भाजपा ने अचानक से 18वें राउंड के बाद बढ़त बना ली। भाजपा ने 3027 वोट अमरवाड़ा उप चुनाव जीत गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
छिंदवाड़ा: भाजपा ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की इस सीट को भगवा पार्टी ने 3027 वोटों के अंतर से जीती है। हालांकि चुनाव की काउंटिंग में कांग्रेस और भाजपा के बीच काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मतगणना की शुरुआत में कांग्रेस यहां से आगे चल रही थी, लेकिन भाजपा ने अचानक से 18वें राउंड के बाद बढ़त बना ली। भाजपा 3027 वोट से अमरवाड़ा उपचुनाव जीत गई है, मगर अभी जीत की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
बीजेपी के कमलेश प्रताप को मिले 83105 वोट
जनता ने बीजेपी के कमलेश प्रताप शाह को अमरवाड़ा का नया विधायक चुना है। कांग्रेस के धीरन शाह सुखराम दास इनवती को 80078 वोट मिले जबकि कमलेश प्रताप को 83105 वोट हासिल हुए। वहीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवीराम को 28723 वोट मिले, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया।
अमरवाड़ा उपचुनाव में 79.74 प्रतिशत हुई थी वोटिंग
विधानसभा उपचुनाव में 79.74 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो बीते लोकसभा चुनाव से 4 और बीते विधानसभा चुनाव से 9 प्रतिशत कम था, लेकिन बारिश और खेतों में बोनी का सीजन होने के बावजूद भी इतनी वोटिंग हुई। छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है।