अमरनाथ यात्राः सारा अली खान ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए

अभिनेत्री सारा अली खान ने दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन किए। अधिकारियों ने बहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Updated : 20 July 2023, 8:24 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: अभिनेत्री सारा अली खान ने दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन किए। अधिकारियों ने बहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा ने बालटाल आधार शिविर से अपनी अमरनाथ यात्रा शुरू की थी।

अधिकारी ने बताया कि 27 वर्षीय अभिनेत्री सारा बुधवार को मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में बालटाल जाने वाले रास्ते पर बने सोनमर्ग रिसॉर्ट में रुकीं और थाजीवस ग्लेशियर के अद्भभुत नजारों का आनंद लिया।

सारा ने स्थानीय बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई और एक टपरी में चाय भी पी। उन्होंने बाद में इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा की तस्वीरें भी साझा की।

उन्होंने तस्वीरों के शीर्षक में लिखा, ''जब आत्मा तृप्त हो और पैर दर्द कर रहे हों। बकरी से फिर बच्चों से की दोस्ती। और बाद में चाय पी, जो मुझे बहुत पसंद है।''

अधिकारी ने बताया कि 'जरा हटके जरा बचके' की अभिनेत्री ने यात्रा शुरू करने से पहले दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित मार्तण्ड सूर्य मंदिर के भी दर्शन किए।

 

Published : 
  • 20 July 2023, 8:24 PM IST

Related News

No related posts found.