नये शोध में हिमालय को लेकर बड़े खुलासा, जानिये ग्लेशियरों के अदृश्य नुकसान और खतरों के बारे में
हाल में हुए एक अध्ययन में हिमालय के वृहद क्षेत्र में ग्लेशियरों को रहे अदृश्य नुकसान का पता चला है। अध्ययन में कहा गया है कि उपग्रहों के, पानी के नीचे होने वाले ग्लेशियर परिवर्तनों को देखने में असमर्थ होने के कारण हिमखंडों को बड़े पैमाने पर पहुंच रहे नुकसान को 2000 से 2020 तक काफी कम करके आंका गया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर