Amarnath Yatra: जम्मू से अमरनाथ के लिए 9200 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना

दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ मंदिर के लिए 9200 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक और जत्था बृहस्पतिवार को यहां आधार शिविर से रवाना हुआ। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 July 2023, 3:21 PM IST
google-preferred

जम्मू: दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ मंदिर के लिए 9200 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक और जत्था बृहस्पतिवार को यहां आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि डाइनामाइट न्यूज़ को तड़के साढ़े तीन बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 194 वाहनों के काफिले में 6,035 तीर्थयात्री पहलगाम के लिए निकले जबकि 3,206 तीर्थयात्रियों को लेकर 112 वाहनों का काफिला बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।

उन्होंने बताया कि 30 जून से अब तक जम्मू आधार शिविर से 65,544 तीर्थयात्री घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि एक जुलाई से अब तक कुल 1,46,508 तीर्थयात्री अमरनाथ मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।

हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को शुरू हुई, जो 31 अगस्त तक चलेगी।

Published : 
  • 13 July 2023, 3:21 PM IST

Advertisement
Advertisement