आंध्र प्रदेश के ‘लोगों की राजधानी’ बनी रहेगी अमरावती, जानिये किसने किया ये दावा

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता नारा लोकेश ने कहा कि अमरावती लड़ाई जीतेगी और आंध्र प्रदेश के ‘‘लोगों की राजधानी’’ बनी रहेगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 April 2023, 1:16 PM IST
google-preferred

अनंतपुरामु (आंध्र प्रदेश): तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता नारा लोकेश ने कहा कि अमरावती लड़ाई जीतेगी और आंध्र प्रदेश के ‘‘लोगों की राजधानी’’ बनी रहेगी।

उनका यह बयान तब आया है, जब राजधानी बनाने के लिए अपनी जमीन दान देने वाले किसानों के आंदोलन को 1,200 दिन हो गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तेदेपा के महासचिव लोकेश ने अनंतपुरामु जिले के रापताडु निर्वाचन क्षेत्र में ‘युवा गालम’ नाम की पदयात्रा के दौरान अमरावती के राज्य की राजधानी बने रहने का विश्वास जताया।

मीडिया के साथ साझा किए बयान के अनुसार, लोकेश ने शुक्रवार को कहा, ‘‘आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। अमरावती आंध्र के लोगों की राजधानी बनी रहेगी।’’

मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने हाल ही में घोषणा की थी कि राज्य प्रशासन बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम से काम करेगा।

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने मार्च 2022 में राज्य सरकार को अमरावती को राजधानी के तौर पर विकसित करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी ने राजधानी को अमरावती से विशाखापत्तनम स्थानांतरित किए जाने के अनुरोध को लेकर उच्चतम न्यायालय का रुख किया था। यह मामला अभी उच्चतम न्यायालय के विचाराधीन है।

 

Published : 

No related posts found.