Maharajganj News: फर्जी कागजात के सहारे पंचायत सहायक की नौकरी हथियाने का आरोप, डीएम से की शिकायत

यूपी के महराजगंज के बृजमनगंज ब्लॉक क्षेत्र में फर्जी कागजात लगाकर पंचायत सहायक का पद हथियाने की कोशिश की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 14 July 2024, 2:14 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के लबदहा ग्राम सभा में पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा इंट्री ऑपरेटर पद की भर्ती निकली थी। इस मामले में शिकायतकर्ता मुशर्रफ ने आरोप लगाया है कि ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने फर्जी तरीके से दूसरे गांव केशौली निवासी परशुराम नाम के युवक का चयन इस पद पर करा दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जिसका चयन कराया है वह लबदहा गांव का युवक नहीं है। वहीं शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।

इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी यदुनंदन यादव ने बताया कि खुली बैठक में चयन कराया गया और सही तरीके से कराया गया है। लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

Published : 
  • 14 July 2024, 2:14 PM IST