UPPSC PCS Mains Result 2019: पीसीएस-2019 मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, जानिये इंटरव्यू के लिये कितने अभ्यर्थी हुए पास

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन व विशेष चयन परीक्षा-2019 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 December 2020, 11:03 AM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन व विशेष चयन) परीक्षा-2019 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के 388 पदों के सापेक्ष कुल 811 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिये चयनित किया गया है।

मुख्य परीक्षा परीक्षा के लिए 6119 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जिनमें से 811 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिये चयन किया गया। पीसीएस मेंस परीक्षा-2019 के लिए सफल इन अभ्यर्थियों को जल्द ही साक्षात्कार में शामिल होना होगा।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की कई परीक्षाओं को कई बार टाला गया। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते पीसीएस मेंस -2019 परीक्षा का आयोजन तीन बार टाले जाने के बाद यूपीपीएससी द्वारा आखिरकार 22 से 26 सितंबर तक लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में यह परीक्षा कराई गई थी। 

पहले यह मुख्य परीक्षा पहले 20 अप्रैल से होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षा आगे बढ़ानी पड़ी, फिर 25 अगस्त को परीक्षा की तारीख तय हुई, लेकिन पीसीएस-2018 का साक्षात्कार चलने के कारण उक्त तारीख पर परीक्षा नहीं हो सकी थी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 15 दिसंबर को प्रदेश के 19 जिलों में 1166 केंद्रों पर इसकी प्रारंभिक परीक्षा करायी और परिणाम 17 फरवरी 2020 को जारी किया गया।

No related posts found.