Allahabad High Court: सरकार से लखनऊ मॉडल जेल में बंद कैदियों का रिकॉर्ड मांगा
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा है कि लखनऊ मॉडल जेल में कितने विचाराधीन कैदी और कितने सजायाफ्ता कैदी बंद हैं। इनमें पुरूष एवं महिला कैदियों की संख्या कितनी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा है कि लखनऊ मॉडल जेल में कितने विचाराधीन कैदी और कितने सजायाफ्ता कैदी बंद हैं। इनमें पुरूष एवं महिला कैदियों की संख्या कितनी है।
अदालत ने यह भी पूछा है कि क्या किसी महिला कैदी के साथ कोई बच्चा भी रह रहा है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली HC ने अविवाहित गर्भवती युवती को गर्भपात कराने की अनुमति देने से किया इनकार
यह भी पढ़ें |
Allahabad High Court: चलती ट्रेन में गैंगरेप पर हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती, रेल मंत्रालय को भेजा नोटिस
यह आदेश न्यायमूर्ति ए.आर. मसूदी एवं न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की पीठ ने 1998 में मॉडल जेल से मिले पत्र के आधार पर दायर एक जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए पारित किया। यह पत्र वहां के एक बंदी इश्तियाक हसन खान ने भेजा था।
यह भी पढ़ें: शिवपाल यादव का आया बड़ा बयान, जयंत चौधरी विपक्षी गुट का हिस्सा बने रहेंगे
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अदालत ने सरकार से यह भी जानकारी मांगी है कि मॉडल जेल के बंदियों को भोजन देने का क्या तंत्र है।
यह भी पढ़ें |
UP Poster Case: लखनऊ में वसूली पोस्टर पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, कहा..
अदालत ने अगली सुनवाई पर जेल प्रशासन के एक अधिकारी को तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी।