इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले 15 नये अपर न्यायाधीश.. राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

डीएन संवाददाता

इलाहाबाद होईकोर्ट में अभी हाल ही में नये चीफ जस्टिस गोविंद माथुर की नियुक्ति के बाद अब यहां 15 अपर न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन 15 अधिवक्ताओं को अपर न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कौन हैं ये नये अपर न्यायाधीश

इलाहाबाद हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
इलाहाबाद हाईकोर्ट (फाइल फोटो)


प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट में 15 अपर न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है। ये सभी अधिवक्ता रहे है। शीघ्र ही 13 न्यायिक सेवा के जनपद न्यायाधीशों को भी हाई कोर्ट का अपर न्यायाधीश नियुक्त किये जाने की अधिसूचना जारी की जायेगी। इन नियुक्तियों के साथ हाईकोर्ट को 28 नये न्यायाधीश मिलेंगे। इस नियुक्ति के साथ ही पहली बार हाईकोर्ट में अब तक की अधिकतम संख्या 110 न्यायाधीशों की हो जायेगी।       

यह भी पढ़ेंः जानिये.. इलाहाबाद हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस गोविंद माथुर का अब तक का सफर  

 

 

यह भी पढ़ें | यूपी सरकार के नए महाधिवक्ता बने राघवेंद्र सिंह, जानिये पृष्ठभूमि..

 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा चुनावः बौखलाई BJP..वसुंधरा के सामने चुनावी मैदान में यह प्रत्याशी भरेगा हुंकार  

हाईकोर्ट में कुल 160 पद स्वीकृत है, अभी तक अधिकतम 108 न्यायाधीशों की संख्या रही है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 17 वकीलों व 13 जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति की संस्तुत्ति दी थी। जिसमें से केंद्र सरकार ने दो वकीलों के नाम रोक लिए और 15 नामों पर सहमति व्यक्त करते हुए इसे हरी झंडी दे दी है। संविधान के अनुच्छेद 224 के अंतर्गत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 15 अधिवक्ताओं की अपर न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति कर दी है। 13 जनपद न्यायाधीशों की शीघ्र ही नियुक्ति की जायेगी।      

यह भी पढ़ें | केन्द्र ने जारी की स्मार्ट सिटी की नई सूची, यूपी के तीन शहर भी शामिल

यह भी पढ़ेंः PM मोदी को संसद में विशेष प्रस्ताव लाकर राम मंदिर बनाने का रास्ता करना चाहिये साफः बाबा रामदेव

इलाहाबाद हाईकोर्ट में नवनियुक्त ये हैं 15 अपर न्यायाधीश 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन 15 नये अपर न्यायाधीशों के नामों को स्वीकृति दी है इन अपर न्यायमूर्तियों में सर्वश्री प्रकाश पाडिया,आलोक माथुर,पंकज भाटिया,सौरभ लावनिया, विवेक वर्मा,संजय कुमार सिंह,पीयूष अग्रवाल,सौरभ श्याम शमशेरी, जसप्रीत सिंह,राजीव सिंह,मंजू रानी चौहान,करुणेश सिंह पवार,डॉ. योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव,मनीष माथुर व रोहित रंजन अग्रवाल शामिल है। इन अपर न्यायाधीशों की नियुक्ति से अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में कुल न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 110 हो जायेगी।    










संबंधित समाचार