Corona Virus Alert: फिर बंद हुए देश के सभी राष्ट्रीय संग्रहालय

सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से ताज महल और लाल किला सहित देश के सभी राष्ट्रीय संग्रहालयों और धरोहर स्थलों को पर्यटकों के लिए 31 मार्च तक बंद कर दिया है।

Updated : 17 March 2020, 11:50 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से ताज महल और लाल किला सहित देश के सभी राष्ट्रीय संग्रहालयों और धरोहर स्थलों को पर्यटकों के लिए 31 मार्च तक बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर नागपुर मे धारा 144 का बढ़ता जा रहा दायरा

संस्कृति मंत्रालय के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन आने वाले सभी संग्रहालयों और राष्ट्रीय धरोहर स्थलों को पर्यटकों के लिए इस महीने के आखिर तक बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि महीने के अंत में इस निर्णय की समीक्षा की जायेगी और उसी के अनुरूप इसे दोबारा खोलने पर विचार किया जायेगा। (वार्ता)

Published : 
  • 17 March 2020, 11:50 AM IST