दिल्ली में सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से सभी स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है ।
नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से सभी स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है ।
उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को इसका ऐलान किया।
यह भी पढ़ें |
Delhi Corona Update: मालवीय नगर में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय कोरोना संक्रमित
दिल्ली में सभी स्कूल कोरोना के कारण अभी 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal ने कहा है कि एक अभिभावक होने के नाते वे परिस्थिति की गम्भीरता को समझते हैं. इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई ज़ोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा.
— Manish Sisodia (@msisodia) October 4, 2020
सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “ दिल्ली में सभी स्कूल कोरोना के कारण अभी 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एक अभिभावक होने के नाते वह परिस्थिति की गम्भीरता को समझते हैं। इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई ज़ोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा।”( वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 42