अलीगढ़ मासूम हत्याकांड: जांच के लिए एसआईटी गठित, एसओ समेत पांच सस्पेंड
बीती 30 मई को अलीगढ़ के टप्पल थानाक्षेत्र से एक ढाई वर्षीय बच्ची गायब हो गई थी। जिसकी गुमशुदा होने की रिपोर्ट 31 मई को दर्ज कराई गई। दो जून को उसका छत विक्षत शव टप्पल इलाके में मिला था। मामले में आज एसआईटी गठित कर और एसओ टप्पल सहित पांच को सस्पेंड कर दिया गया है।
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दो सप्ताह पहले दो साल की बच्ची की निर्दयतापूर्ण तरीके से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही देश के सभी तबकों से कातिलों को फांसी की सजा देने की मांग की गई थी। हालांकि दो आरोपियों को पकड़ा गया है। साथ ही आज एसओ टप्पल सहित पांच को सस्पेंड कर दिया गया है।
Police has constituted a Special Investigative Team (SIT) to probe murder of a 2.5 years old girl Twinkle Sharma in Aligarh's Tappal. pic.twitter.com/kqo0aJFddc
— ANI UP (@ANINewsUP) June 7, 2019
लेनदेने के विवाद में बच्ची के हत्या का मामला तूल पकड़ने पर आज एसआईटी का गठन कर दिया गया है। साथ ही एसओ टप्पल को भी सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही इस घटना की फॉरेंसिक रिपोर्ट आगरा भेज दी गई है। इस घटना को लेकर पुलिस सोशल मीडिया पर लोगों को जानकारी दे रही है।
इस मामले गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम पर पोक्सो और एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही एसआईटी फास्ट ट्रैक आधार पर कार्रवाई करेगी। फॉरेंसिक साइंस टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और विशेषज्ञों की एक टीम को भी एसआईटी में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: मासूम बच्ची से दुष्कर्म-हत्या के दोषी को मिली फांसी की सजा
लापरवाही पर एसओ समेंत पांच सस्पेंड
यूपी के डीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया, जांच के लिए एसआईटी का गठन अलीगढ़ के एसपीआरए की अध्यक्षता में किया गया है।साथ ही एसओ टप्पल सहित पांच पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
Angry, horrified, ashamed and deeply saddened beyond words at the barbaric rape of the three year old #TwinkleSharma. The rapist should be hanged in public. No other punishment is enough for this heinous crime. I demand #JusticeForTwinkleSharma . pic.twitter.com/7EwCTQxsUh
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 6, 2019
फांसी की मांग, पुलिस से भी नाराजगी
आम आदमी से लेकर फिल्मों सितारों तक सभी ने घटना को अमानवीय करार देते हुए आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है। साथ पुलिस से भी नाराजगी जाहिर करते हुए लोग कह रहे हैं कि अगर पुलिस पहले से हरकत में आ जाती, तो यह घटना नहीं हुई होती।
यह भी पढ़ें |
Atiq Ahmed Murder: अतीक-अशरफ हत्याकांड को सुलझाने के लिये जानिये एसआईटी की ये खास योजना
क्या था मामला
बताया जा रहा है कि बच्ची की हत्या आपसी रंजिश में हुई है। बच्ची के पिता ने मुख्य आरोपी को 40 हजार रुपये उधार दिए थे। आरोपी ने 35 हजार वापस कर दिए थे। बचे हुए 5 हजार रुपये के लिए दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। इसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर बच्चे की हत्या कर दी।
मृतक ट्विंकल के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म का होना नही पाया गया है। रूपये के लेन-देन को लेकर बालिका का गला घोटकर हत्या की गई है। अभि0 जाहिद व असलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभि0 पर NSA के तहत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा FTC कोर्ट में पैरवी की जायेगी
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) June 6, 2019
कूड़े के ढेर से मिला था शव
घटना का खुलासा वारदात के 5 दिन बीत जाने के बाद तब चला, जब एक कूड़े के ढेर के पास से बच्ची की लाश मिली थी। कुत्ते बच्ची की लाश को नोंच रहे थे। मासूम के साथ रेप होने की भी आशंका जताई जा रही थी। हालांकि अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरी ने बयान दिया था कि बच्ची की मौत गला दबाने की वजह से हुई है।