अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को लिखा पत्र, जानिये पूरा मामला
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को केंद्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये आखिर क्या है पूरा मामला
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी (Cabinet Minister Nitin Gadkari) को एक पत्र लिखा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सपा प्रमुख ने इस पत्र में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विकास की गति (Development Speed) को तेज करने के लिये राज्य में विभिन्न राजमार्गों (National Highways) का जिक्र करते हुए इनका शीघ्र निर्माण कराने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें |
VIDEO: अखिलेश यादव को सीबीआई के समन पर डिंपल यादव का करारा जवाब, देखिये क्या कहा
कन्नौज (Kannauj) से सांसद अखिलेश यादव ने नितिन गडकरी को लिखे पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा पहले से स्वीकृत एवं नए एक्सप्रेस-वे एवं सड़कों का निर्माण कराने की जरूरत है।
सपा प्रमुख ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण (एनएचएआई) द्वारा स्वीकृत संरेखण, इटावा और कोटा (राजस्थान) को जोड़ने वाले 408.77 किलोमीटर लम्बे चम्बल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के ग्वालियर से लिपुलेख तक प्रस्तावित 6 लेन सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाय तथा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे को सतना से जोड़ा जाये और इटावा में जहां से एक्सप्रेस-वे शुरू हो रहा है उसे हरिद्वार तक ले जायें।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, कहा- दिल्ली का ग़ुस्सा लखनऊ में क्यों?
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यह भी मांग की है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को 25 किलोमीटर और बढ़ाकर बिहार के बक्सर-भागलपुर तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे से मिलाने के लिए पखनपुरा गांव से जोड़ा जाये जिससे भागलपुर से दिल्ली तक एक एक्सप्रेस-वे मिल सके।
इसके साथ ही उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के नैमिषारण्य कट से शुरू होकर हरिद्वार तक एक नये एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाये।