"ज़मीनी सवालों से जुड़ा" अखिलेश यादव का पहला सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: 2022 का चुनाव जीतने का प्लान

मनोज टिबड़ेवाल आकाश

डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश को दिये एक बेबाक इंटरव्यू में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया है कि क्यों उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा की योगी सरकार को उखाड़ फेंकेगी। समाजवादी विजय यात्रा के रथ से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का “ज़मीनी सवालों से जुड़ा” सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देखें:



गोरखपुर/कुशीनगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मानना है कि इस वक्त उत्तर प्रदेश में नौजवानों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, महिलाओं, वकीलों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, आम जनता की हालत योगी सरकार की नीतियों की वजह से बेहद खराब है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश के साथ एक बेबाक इंटरव्यू में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आशा कार्यकर्ताओं से लेकर महंगाई, बेरोजगारी जैसे "ज़मीनी सवालों से जुड़े" तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय का इजहार किया है। 

देखिये सवाल और जवाब का ये सिलसिला: 

सवाल: अखिलेश जी, आप योगी के गढ़ में समाजवादी विजय यात्रा का रथ चला रहे हैं, आपकी इस यात्रा का मकसद क्या है? 
जबाब: 2022 में सत्ता का बदलाव होगा। उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। किसान की आय़ दोगुनी करने का सपना दिखाया गया लेकिन आज उनको केवल धोखा मिला है। नौजवानों को नौकरी और रोजगार नहीं मिल पा रहा है। महंगाई बढ़ी है। जिस तरीके से कंपनियों का मुनाफा हो रहा है, उसे देखकर ये साफ तय है कि गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भरने का काम भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है। बाबा साहब अंबेडकर जी ने जो संविधान दिया था, जिसमें पिछड़े व दलितों को हक और सम्मान मिलना था, इस सरकार में आज वो नहीं मिल पा रहा है। गोरखपुर में जिस तरीके से यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में भर्ती हुई हैं, क्या सरकार के पास उसका कोई जबाब है। 
  
सवाल: वैश्य और व्यापारी वर्ग जो भाजपा का पारंपरिक वोटर माना जाता है। आपने भी ट्विट किया था कि गोरखपुर में हर व्यापारी असुरक्षित है। कानपुर का व्यापारी मनीष गुप्ता, जो गोरखपुर में आया था, उसकी यहां बेरहमी से हत्या पुलिस वालों ने कर दी, इस पर आप क्या कहेंगे? 
जबाब: व्यापारी मनीष गुप्ता जैसी जघन्य हत्या उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में आज तक कभी नहीं देखी गई। एक व्यापारी यहां व्यापार और कारोबार करने आया हो और उस व्यापारी की हत्या कर दी गई हो। गोरखपुर में “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” नहीं हो रहा है, यहां “ईज ऑफ डूइंग क्राइम” हो रहा है, इसलिये मैंने कहा कि गोरखपुर की जनता के साथ धोखा हुआ है। जो विकास की मेट्रो दिखाई गई थी, हालत यह है कि आज लोगों को नाव में चलना पड़ रहा है। इसलिये गोरखपुर की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी का बुखार उतार देगी? 

सवाल: आपने बुखार की बात की, मुझे याद है कि जब आप मुख्यमंत्री थे तो गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गये थे। मौजूदा भाजपा सरकार में ऑक्सीजन की भारी कमी से यहां बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई। उन पीड़ित परिवारों से क्या कहेंगे आप इस चुनावी समर में? 
जबाब: गोरखपुर में सरकार है और बीजेपी की सरकार है। वो चाहते तो गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज और एम्स बन जाता ताकि गरीब को इलाज व जांच के लिये कहीं भी बाहर नहीं जाना पड़ता लेकिन साढ़े चार में न एम्स बन पाया, न गरीबों को इलाज मिल पा रहा है और जो बच्चों को सबसे ज्यादा जरूरत थी, इन्सेफेलाइटिस बीमारी से लड़ने व निजात दिलाने के लिये, इस सरकार द्वारा वो भी नहीं हो पाया है। कहीं न कहीं यह सरकार गरीब जनता को इलाज तक नहीं दिला पा रही है। 

सवाल: अब युवाओं की बात करेंगे, लाखों युवा मोटरसाइकिल से चलते हैं, सौ रूपये में एक लीटर पेट्रोल भराते हैं। जब मैंने आज सुबह ये बात सोशल मीडिया पर डाली कि आज मैं अखिलेश जी का इटंरव्यू करूंगा तो बड़ी संख्या में युवाओं ने कहा कि उनसे ये सवाल जरूर पूछियेगा कि 100 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल भराने के बाद पुलिस जगह-जगह फोटो खींचकर 6000 रुपये का चालान भेज देती है। इस पर आप क्या कहना चाहेंगे नौजवानों से? 
जबाब: भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज में चलेगा। आज हवाई जहाज में डीजल-पेट्रोल जो भी डलता है, आज वो सस्ता है। हवाई जहाज का ईंधन आज सस्ता है लेकिन जो मोटरसाइकिल चलाने वाले हैं, उनका पेट्रोल-डीजल महंगा कर दिया। और मैं कह सकता हूं कि कई लोगों को इतना सताया गया, इतना परेशान किया गया कि जितनी की मोटरसाइकिल नहीं, उससे ज्यादा उनको चालान के नोटिसेस मिले।

सवाल: आपने हवाई जहाज की बात की, आज आप कुशीनगर जा रहे हैं। मुझे याद है कि जब 2012 से 2017 तक आप मुख्यमंत्री थे,  तब कुशीनगर एय़रपोर्ट के लिये शुरूआत की पहल आपने की, कुछ दिन पहले यहां मोदी जी आये और उद्घाटन किये। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि उद्घाटन के बाद इसे प्राइवेट हाथों में बेचा जा रहा है। इसको आप किस रूप में देखते हैं? 
जबाब: बीजेपी के लोग एयरपोर्ट देखने के लिये गये थे और चीज बेची व खरीदी तभी जाती है, जब देख ली जाये। ये एयरपोर्ट समाजवादी सरकार ने पूरा बना लिया था। यह वही एयरपोर्ट है, जिसका उद्घाटन हुआ था। मुझे नहीं लगता कि सरकार इसे चलायेगी, इसे आने वाले समय में बेच देगी, जिस तरीके से अन्य एयरपोर्ट बेचे गये हैं।

सवाल: आशा वर्कर्स पूरे प्रदेश में आंदोलित हैं, इन आशा वर्कर्स के बारे में क्या कहना चाहेंगे।  
जबाब: आशा कार्यकर्ताओं से कहेंगे कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने धोखा दिया है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो उन्हें भी सम्मान देने का काम होगा। 

 










संबंधित समाचार