Akhilesh Yadav: लोहिया की पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव


लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि (Lohia Death Anniversary) पर लखनऊ के लोहिया पार्क में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने शुक्रवार को लखनऊ में जेपी नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण से रोके जाने के मुद्दे को उठाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। 

'सरकार को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था'

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को कल ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था। सरकार कह रही है आप वहां नहीं जा सकते क्योंकि जानवर है, तो जानवर तो हर जगह पर हैं, हर सड़क पर हैं तो क्या हम सड़क पर चल भी नहीं सकते। भाजपा (BJP) का विकास समाजवादियों के सामने फीका है। जेपीआईएनसी आज भी सबसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर लगता है। 

यह भी पढ़ें | Akhilesh Yadav Jeers at Centre: अखिलेश यादव ने झारखंड ट्रेन हादसे को लेकर सरकार पर बोला बड़ा हमला, जानिये क्या कहा

बीजेपी को देना चाहिए जवाब

अखिलेश यादव ने कहा कि जब सरकार यह कह रही है कि 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी है, अगर हमारी अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है तो आखिरकार हंगर इंडेक्स पर हम कहां खड़े हैं? 105 वां स्थान। देश का रुपया डॉलर के मुकाबले लगातार गिरता जा रहा है। बीजेपी को भ्रष्टाचार, महंगाई और निवेश लाने के तमाम सवालों पर जवाब देना चाहिए। 

'नफरत फैलाना चाहती है बीजेपी'

यह भी पढ़ें | Bahraich Violence: बहराइच हिंसा पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, यह देश सबका है। देश का संविधान सबको अधिकार देता है, लेकिन ये लोग सब कुछ पलटना चाहते है। ये वो लोग हैं जो नफरत फैलाना चाहते हैं, भेदभाव करना चाहते हैं, जातियों को आपस में लड़ाकर राज करना चाहते हैं, लेकिन देश को यह एहसास हो रहा है कि बीजेपी की भेदभाव की राजनीति काम नहीं आने वाली। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार