Akhilesh Yadav: आज से रथयात्रा के साथ सपा का अभियान शुरू, लखनऊ से उन्नाव पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव के लिए अभी से सपा ने तैयारी शुरू दी है। इसी सिलसिले में समाजवादी पार्टी ने आज से यूपी में रथ यात्रा की शुरुआत की है। रथ यात्रा करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ से उन्नाव पहुंचे हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2021, 12:38 PM IST
google-preferred

उन्नावः साल 2022 के चुनाव के लिए अभी से राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में समाजवादी पार्टी ने आज से यूपी में रथ यात्रा की शुरुआत की है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज रथ यात्रा से लखनऊ से उन्नाव पहुंचे हैं।

लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव

उन्नाव में अखिलेश यादव निषाद समाज के नेता की मूर्ति का अनावरण करेंगे। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रास्ते में जगह जगह अखिलेश यादव का स्वागत किया है। इस दौरान अखिलेश यादव ने रथ रोककर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और पार्टी को कार्यकर्ताओं में जीत के लिए जोश भरा।