Agnipath Scheme: अखिलेश यादव बोले- अग्निपथ योजना देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक

केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिये शुरू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ अब युवाओं के बाद विपक्षी नेता भी सामने आने लगे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस योजना को देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक बताया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 June 2022, 2:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय सेना में भर्ती के लिए केद्र द्वारा घोषित नई 'अग्निपथ योजना' का विरोध तेज होने लगा है। बिहार के जहानाबाद और बस्तर में युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आये हैं। बिहार के अलावा दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में भी छात्र इस योजना का विरोध कर रहे हैं। युवाओं के अलावा अब राजनेता भी इस योजना का विरोध करने लगे हैं। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशान साधा और इसे सरकार का महज एक ख़ानापूर्ति करने वाला लापरवाह रवैया बताया। अखिलेश यादव ने कहा कि यह योजना देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगा।

अखिलेश यादव ने ट्विट कर कहा “देश की सुरक्षा कोई अल्पकालिक या अनौपचारिक विषय नहीं है, ये अति गंभीर व दीर्घकालिक नीति की अपेक्षा करती है। सैन्य भर्ती को लेकर जो ख़ानापूर्ति करने वाला लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है, वो देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगा।‘अग्निपथ’ से पथ पर अग्नि न हो”।

बता दें कि अखिलेश यादव के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत कई अन्य नेता भी अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर चुके हैं।

Published : 
  • 16 June 2022, 2:08 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement