अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, अब केंद्रीय राजनीति में सक्रिय रहेंगे सपा प्रमुख

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को करहल विधानसभा के विधायक पद को छोड़ दिया है। उन्होंने यूपी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव जीते हैं, जिसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखिलेश यादव अब लोकसभा सांसद के रूप में केंद्रीय और राष्ट्रीय राजनीति सक्रिय रहेंगे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक को लगभग 1 लाख 71 हजार मतों के रिकार्ड अंतर से हराया।

अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अब तक का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन कर 37 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की। सपा यूपी की 80 सीटों में से केवल 62 पर चुनाव लड़ी थी।

यूपी में शानदार जीत के साथ ही समाजवादी पार्टी देश की सबसे बड़ी तीसरी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी बन गई है। करहल की विधायकी से इस्तीफा देने के बाद अखिलेश यादव अब राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय दिखेंगे। 










संबंधित समाचार