अखिलेश यादव ने यूपी सीएम पद से दिया इस्तीफा

यूपी चुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव ने राजभवन पहुंचकर गवर्नर राम नाईक को इस्तीफा सौंप दिया है। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए उन्हें अगली व्यवस्था तक सीएम बने रहने को कहा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2017, 6:42 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल राम नाईक को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके पहले अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस की और मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमने जो काम किया शायद वो जनता को पसंद नहीं आया। मुझे उम्मीद है कि अब जो सरकार आएगी वो और अच्छा काम करेगी।

अखिलेश यादव राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते हुए

उन्होंने कहा कि हमने एक्सप्रेस वे बनाया पर अब लगता है कि नई सरकार यहां बुलेट ट्रेन लाएगी। किसानों की कर्ज माफी पर उन्होंने कहा कि नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में क्या होता है, इसका मुझे इंतजार है।
 

No related posts found.