Akhilesh Yadav in Lok Sabha: अखिलेश यादव का नई लोकसभा में पहला भाषण, जानिये किसे कहा शिक्षा परीक्षा माफिया
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में अपना पहला भाषण दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये क्या-क्या बोले अखिलेश यादव
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को नई लोकसभा में अपना पहला भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर सरकार पर जबरदस्त तंज भी कहे। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने अयोध्या में भाजपा की हार को लेकर सरकार पर तंज कसा।
सपा प्रमुख ने देश में लगातार हो रहे पेपर लीक का मामला भी सदन में जोरशोर से उठाया। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सब शिक्षा पेपर माफिया के कारनामों का नतीजा है।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- लोक सभा चुनाव में यूपी में बुरी तरह हारेगी भाजपा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये अखिलेश यादव के भाषण के खास अंश:
1) भाजपा राज में ना नौकरी की उम्मीद है ना रोजगार की। जो कुछ पद निकलते भी है उन पर लैटरल एंट्री से पिछले दरवाजे से कुछ खास संगी साथियों को रख लिया जाता है।
2) आरक्षण का हक नॉट फाउंड सूटेबल के नाम पर हड़पा जा रहा है।
3) ओपीएस की बात अभिभाषण में नहीं आई, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू हो जिससे हमारे सरकारी कर्मचारियों का भविष्य बन सके।
यह भी पढ़ें |
कन्नौज: सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जीत पर खाटू श्याम की पैदल यात्रा, जानिये पूरा मामला
4) देश के कोने-कोने में बुनकर समाज के लोग रह रहे हैं लेकिन उन्हें जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह भी इस सरकार में नहीं मिल रही है।
5) जिन्होंने कहा हम किसानों कीआय की दोगुनी कर देंगे, आज पूरे देश का किसान देख रहा है क्या किसानों की आय दोगुनी हो गई?
6) अगर इस सरकार में एक भी नई मंडी बनी हो तो मुझे बता दे। जो सरकार मंडी नहीं बना सकती उस पर एमएसपी का भरोसा कैसे कर सकते हैं?
7) ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी भरोसा नहीं है। मैं 80 की 80 सीटें जीत जाऊं तब भी नहीं भरोसा।
8) ईवीएम का मुद्दा मरा नहीं है, जब तक ईवीएम नहीं हटेगी हम समाजवादी लोग उस पर अडिग रहेंगे।
9) जो बात कभी कास्ट सेंसस की उठी थी, हम उसके पक्ष में हैं, बिना कास्ट सेंसस के सामाजिक न्याय संभव नहीं है।
10) देश की सुरक्षा के साथ अग्निवीर जैसी व्यवस्था लागू करना समझौता है।
11) जब कभी भी सत्ता में INDIA गठबंधन आएगा, अग्निवीर व्यवस्था हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।