Akhilesh Yadav: ‘हमारा प्रधानमंत्री कैसा हो, अखिलेश यादव जैसा हो’, दिल्ली में गूंज रहे नारे, जानिये बड़ी सियासी हलचल
चुनाव के नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी लोकसभा में देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। इसके मद्देनजर सपा प्रमुख को प्रधानमंत्री बनाये जाने के लिये दिल्ली में नारे लगाये जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने अब तक का अपना सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। पार्टी ने केवल उत्तर प्रदेश में 62 सीटों पर चुनाव लड़कर 37 पर शानदार विजय प्राप्त कर सबको चौंका दिया। परिणामस्वरूप सपा देश का तीसरा सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनकर उभरा है। इसके साथ ही देश के राजनीतिक गलियारों में अखिलेश यादव की रणनीति की चर्चा जोरों पर है।
दिल्ली में सरकार बनाने की तेज होती कवायद के बीच गुरूवार सुबह अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने की मांग को लेकर अनेक सपा कार्यकर्ता और समर्थक सपा प्रमुख के आवास पर पहुंचे। अखिलेश यादव के दिल्ली स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के अलावा मीडिया कर्मियों की भी भारी भीड़ देखने को मिली।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने दिल्ली आवास से जैसे ही पार्टी कार्यालय के लिए रवाना होने लगे, तभी वहां ‘हमारा प्रधानमंत्री कैसा हो, अखिलेश यादव जैसा हो’, नारे गुंजायमान होने लगे।
यह भी पढ़ें |
Article 370: अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा- मोदी सरकार ने छल-कपट से जम्मू-कश्मीर को दो टुकड़ों में बाँटा
सपा कार्यकर्ता और समर्थक अखिलेश यादव की गाडी के साथ दौड़ते हुए उनको पीएम के रूप में देखने के नारे लगाते रहे।
गुरूवार सुबह अखिलेश यादव से मिलने उनके आवास पर TMC सांसद अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन भी पहुँचे।
इससे पहले बुधवार शाम को अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन की बैठक में शिरकत की। उनके राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से अलग अंदाज में मिलने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें |
बीमार आजम खान से मिलने नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव
वहीं, दूसरी ओर अखिलेश यादव की कुशल चुनावी रणनीति और कूटनीति को लेकर बड़े बड़े पॉलीटिक पंडित भी भौचक्के हैं। भारतीय राजनीति में अखिलेश यदाव ने जिस तरह इस चुनाव में अपने सियासी कद को विराट रूप दिया है, उसने दिग्गज राजनीतिज्ञों व रणनीतिकारों को भी सोचने और सीखने पर मजबूर कर दिया है।