Akhilesh Yadav Birthday: ‘देश के भावी प्रधानमंत्री’, अखि‍लेश के जन्‍मदि‍न पर कार्यकर्ताओं में जोश, लखनऊ में लगे पोस्‍टर

सपा अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव के जन्‍मदि‍न पर लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्‍टर चर्चा का व‍िषय बन गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Updated : 1 July 2024, 10:32 AM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के जन्‍मद‍िन पर सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने जश्‍न माहौल है। सपाईयों ने अखि‍लेश के जन्‍मद‍िन पर वृक्षारोपण किया और केक काटा। वहीं, लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्‍टर चर्चा का व‍िषय बन गए। लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया, ज‍िसमें समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को 'भावी' प्रधानमंत्री बताया गया है।

सीएम योगी ने दी बधाई

अखि‍लेश यादव आज अपना जन्‍मद‍िन मना रहे हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने उन्‍हें जन्‍मद‍िन की बधाई दी है। योगी ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए सपा प्रमुख को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

अखिलेश की दीर्घायु के लिए सपाइयों ने किया हवन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रविवार को लखनऊ के हजरतगंज स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में उनकी दीर्घायु के लिए हवन-पूजन किया गया। पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

प्रयागराज में लगाए गए 5100 झंडे

अखिलेश यादव के जन्‍मदि‍न से एक दिन पहले यानी रविवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में परेड मैदान में पार्टी के 5100 झंडे लगाए गए। उधर, जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। जिला कार्यालय जार्जटाउन व महानगर कार्यालय चौक में केक काटा जाएगा। नीम का पौधा लगाकर पीडीए पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।

Published : 
  • 1 July 2024, 10:32 AM IST

Advertisement
Advertisement