अखिलेश यादव और ममता बनर्जी के बीच कोलकाता में हुई मुलाक़ात, शिवपाल यादव भी साथ में रहे मौजूद

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से एक दिन पहले शुक्रवार को कोलकाता में ममता बनर्जी के साथ मुलाकात मुलाक़ात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 March 2023, 5:51 PM IST
google-preferred

कोलकाता: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से एक दिन पहले शुक्रवार को कोलकाता में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनके आवासा पर मुलाकात की। ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में समाजवादी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक कल शनिवार से शुरू होने जा रही है।अखिलेश यादव राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करने के लिये शुक्रवार सुबह कोलकाता पहुंचे। 

सपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में इस साल होने वाले राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा होगी।  

अखिलेश यादव यहां राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के अलावा कार्यकर्ताओं की बैठक को भी अलग से संबोधित कर सकते हैं। 

No related posts found.