Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने हाथरस हादसे पर भाजपा सरकार को घेरा, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

यूपी के हाथरस में मंगलवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां भोले बाबा के सत्संग में 125 लोगों की मौत हो गई। हादसे को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। पूरी जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट



हाथरस: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने हाथरस हादसे पर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा न घटे। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना यूपी में पहली बार नहीं हुई है।

डाइनामाइट संवाददाता के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए सरकार व प्रशासन को एक साथ काम करना चाहिए। यह हादसा सरकार की लापरवाही से हुआ है। उन्होंने भोले बाबा संग अपनी तस्वीर वायरल होने पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी घटिया काम कर सकती है व किसी भी स्तर तक जा सकती है। 

सरकार है हादसे की जिम्मेदार 
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जिन परिवारों के सदस्यों की जान गई है उन्हें दुख सहने की शक्ति मिले। आगे उन्होंने कहा कि जब कभी भी इस प्रकार के कार्यक्रम होते हैं तो बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होते हैं। इस लापरवाही से जो जानें गई हैं सरकार ही उसकी ज़िम्मेदार है।
 
उन्होंने कहा कि जो भी अस्पताल पहुंचा उसे ना ऑक्सीजन मिली और न ही ना दवाई। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि क्या अर्थव्यवस्था का मतलब यह है कि किसी आपातकाल स्थिति में आप लोगों का इलाज न कर पायें।

बता दें कि बीती मंगलवार को हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में लगभग 125 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर तमाम नेताओं ने शोक संवेदना भी व्यक्त की है










संबंधित समाचार