Punjab: अकाली दल ने अजनाला थाने पर हमले में कार्रवाई नहीं करने को लेकर पंजाब सरकार की निंदा की

शिरोमणि अकाली दल ने अजनाला थाने पर हमला करने और हंगामे के बाद छह पुलिसकर्मियों को घायल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 February 2023, 11:07 AM IST
google-preferred

अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल ने अजनाला थाने पर हमला करने और हंगामे के बाद छह पुलिसकर्मियों को घायल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर  आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने शनिवार को पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और वर्तमान पुलिस अधीक्षक (अमृतसर ग्रामीण) जुगराज सिंह का हालचाल जाना।

पूर्व हॉकी खिलाड़ी बृहस्पतिवार को अमृतपाल सिंह के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प में घायल हो गए थे।

मजीठिया ने बताया कि हमले में घायल हुए जुगराज सिंह को 18 टांके लगे हैं।

मजीठिया ने कहा, 'अजनाला थाने पर हुए हमले में जो कुछ भी हुआ वह सब पूर्व नियोजित था क्योंकि राज्य की 'आप' सरकार, केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार और कट्टरपंथी तत्व एक सुनियोजित खेल, खेल रहे थे।'

उन्होंने दावा किया, 'ये कट्टरपंथी तत्व जो कुछ भी कर रहे हैं, उसका एकमात्र उद्देश्य सत्ता को लाभ पहुंचाने के लिए वोटों का ध्रुवीकरण करना और हिंदू और सिख के बीच विभाजन करना था।'

उन्होंने, मुख्यमंत्री भगवंत मान और पुलिस महानिदेशक के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि जब प्रदेश में थाने और पुलिस कर्मी सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी सरकार से क्या उम्मीद कर सकता है?

Published : 
  • 26 February 2023, 11:07 AM IST

Related News

No related posts found.