Bollywood News: एक बार फिर इस रोल में नजर आएंगे अजय देवगन, बताई ये वजह

बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म आरआरआर में शहीद भगत सिंह का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 January 2020, 1:31 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म आरआरआर में शहीद भगत सिंह का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bollywood News-अक्षय और नुपूर जल्द ही एक बार फिर दिखेंगें साथ

दक्षिण भारतीय फिल्मकार राजामौली फिल्म आरआरआर बना रहे हैं। यह फिल्म 400 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनायी जा रही है और यह 10 भाषाओं में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म देश के स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित है। चर्चा है कि इस फिल्म में अजय देवगन 'भगत सिंह' की भूमिका में दिखाई देंगे और उनका चरित्र फिल्म में काफी अहम है। भगत सिंह की भूमिका में वह इस फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू को ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह करने के लिए प्रेरित करेंगे।

यह भी पढ़ें: Entertainment News- सैफ ने रिक्रियेट किया ओले-ओले सॉन्ग

साउथ के मेगास्टार राम चरण इस फिल्म में अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम की भूमिका में हैं। आलिया भट्ट इस फिल्म में राम चरण के साथ रोमांस करती दिखेंगी।  (वार्ता)