

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों को प्रीपेड बंडल प्लान के साथ चार लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करने के उद्देश्य से भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस के साथ गठबंधन किया है।
नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों को प्रीपेड बंडल प्लान के साथ चार लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करने के उद्देश्य से भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस के साथ गठबंधन किया है।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल 27 पैसे डीजल 26 पैसे तक महँगा
कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि 599 रुपये का प्रीपेड बंडल प्लान पेश किया गया है जिसके साथ चार लाख रुपये का जीवन बीमा कवर भी मिलेगा। इस प्लान में 2जीबी डेटा प्रतिदिन किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड काॅल एवं 100 एसएमएस दैनिक मिलेगा। इसकी वैद्यता 84 दिनों की होगी और रिचार्ज के बाद बीमा कवर स्वतः ही तीन महीनों बढ़ जायेगा। (वार्ता)